सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

PM VISHWAKARMA YOJANA, पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना APPLY NOW AND GET BENIFIT


PM VISHWAKARMA YOJANA 

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पात्रता विशेषता लाभ दस्तावेज हेल्पलाइन नंबर आधिकारिक वेबसाइट ट्रेंडिंग अमाउंट बयाज छूट के बारे में आगे हम जानते हैं (PM Vikas Yojana, PM Vishwakarma Yojana, PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana, PM Vishwakarma Shram Samman Yojana UP in Hindi) (Benefit, Online Apply, Registration, Eligibility, Beneficiary, Benefit, Documents, Official Website, Helpline Number,  Launch 17 Sep, Training Amount, Loan, Interest Rate)



 PM Vishwakarma yojana

 पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा साल 2023 में के बजट में प्रस्तुत किया गया था जिसमें कहीं महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई इन घोषणा के अंदर एक कल्याणकारी योजना विश्वकर्मा समुदाय के लिए 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर की गई घोषणा है इस योजना का नाम सरकार ने पीएम विश्वकर्मा सम्मान कौशल योजना रखा है जिसके अंतर्गत विश्वकर्मा समुदाय के तहत आने वाले टकरबान 100 साथियों को 5 साल 13000 करोड़ 18 पारंपरिक व्यवसाय व्यवसाय को कर किया जाएगा आखिर इस योजना में क्या है और इस योजना के अंतर्गत का क्या लक्ष्य है वह भी हम आपको बता रहे हैं और साथ में इस योजना का आवेदन कैसे करना है बताएंगे


PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana 2023 (PM-Vikas)


योजना का नाम पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना
किसने घोषणा की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
कब घोषणा हुई बजट 2023-24 के दौरान
कब लांच हुई 17 सितम्बर, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस
उद्देश् विश्वकर्मा समुदाय के लोगों को ट्रेनिंग और फंड देना
लाभार्थी विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आने वाली जातियां
अधिकारिक वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in/
टोल फ्री नंबर 18002677777 and 17923




विश्वकर्मा कौशल योजना क्या है

(pradhan mantri vishwaskarma yojana kya hai)

इस योजना की वजह से एक बड़ी आबादी को लाभ प्राप्त होगा जो विश्वकर्मा समुदाय से संबंध रखते हैं योजना का नाम भगवान विश्वकर्मा के नाम पर से ही रखा गया है मिलती हुई माहिती के अनुसार विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत तकरीबन 140 के आसपास जातियों का समावेश है जो भारत के अलग-अलग जिला को में निवास करती है के अंतर्गत पहले समुदाय से आने वाले लोगों को अपना हुनर का मौका दिया जाएगा टेक्नोलॉजी से जुड़ी बातों में सहायता मिलेगी और एक सहायता भी गवर्नमेंट प्रदान करेगी योजना के अंतर्गत सेंट्रल पारंपरिक कारीगर और शिल्पकारों के लिए आर्थिक सहायता पैकेट की घोषणा की गई है और इसी घोषणा को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल्या सम्मान योजना के नाम से लॉन्च की गई


पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का उद्देश्य

सभी क्षेत्र के कारीगरों को हुनर की आवश्यकता होती है कई बार कारीगरों को सही ट्रेनिंग नहीं मिल पाने के कारण लोग अनुभव होते हैं उनके पास पर्याप्त मात्रा में पैसे नहीं होते ऐसे में नहीं तो अपना जीवन यह अपन कर सकते हैं नहीं समझ में प्रताप का हिस्सा बन पाते हैं यह सरकार द्वारा विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना लॉन्च की गई है क्योंकि इस योजना के अंतर्गत उन्हें आवश्यक ट्रेनिंग भी दी जाएगी और उसके बाद अगर सही नहीं है तो सरकार के द्वारा उसे आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवाई जाएगी


Pm vishwakarma kaushal samman yojana budget 

 कौशल सम्मान योजना एक बड़ी योजना हो सकती है क्योंकि के लिए सरकार ने 15000 रुपए का बजट तय किया है। पीएम विश्वकर्मा सम्मान योजना को संक्षिप्त में विकास योजना भी कहा जाएगा

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का लाभ

इस योजना का फायदा विश्वकर्मा समुदाय से संबंध रखने वाली जातियां जैसे कि बघेल बड़ीघर बग्गा विधानी लोहार भारद्वाज बड़े पंचायत इत्यादि को प्राप्त होगा
तहत ट्रेनिंग प्राप्त होने से और पैसा प्राप्त होने से विश्वकर्मा समुदाय के लोगों को आर्थिक स्थिति में काफी तेजी से सुधार आएगा
इस योजना की वजह से विश्वकर्मा समुदाय के लोगों के रोजगार में बढ़ोतरी होगी और बेरोजगारी का दर कम होगा
जैसे देश में एक बढ़िया आबादी को फायदा होगा जो की विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आता है

पीएम विश्वकर्मा कौशल योजना  की विशेषताएं

उद्देश्य  योजना के अंतर्गत जो सहायता पैकेट घोषित किया गया उसका मुख्य उद्देश्य पुणे एमएसएमई मूल्य सीरीज के साथ जोड़ना
 
बैंक से कनेक्शन
  माहीती के अनुसार आज से आइटम तैयार करने वाले लोगों को बैंक प्रमोशन के द्वारा नेशनल और इंटरनेशनल बैंक से भी कनेक्ट किया जाएगा

कौशल प्रशिक्षण 
इस योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण दो तरीके से दिया जाएगा पहले है बेसिक ट्रेनिंग चौकी ट्रेनिंग वेरिफिकेशन के 5 7 दिन यानी 40 घंटे की होगी और दूसरी एडवांस ट्रेनिंग यानी 120 घंटे के लिए कर सकते हैं

आर्थिक सहायता योजना के अंतर्गत कारीगरों को उनके काम की ट्रेनिंग भी दी जाएगी और लोगों को खुद का रोजगार चालू करने के लिए सरकार से आर्थिक तभी दी जाएगी

ट्रेनिंग सर्टिफिकेट एवं आईडी कार्ड
योजना के लाभार्थियों की पहचान के लिए उन्हें ट्रेनिंग सर्टिफिकेट एवं आईडी कार्ड उपलब्ध की जाएगी ताकि कोई भी गलत व्यक्ति इसका लाभ न उठा सके

क्रेडिट लोन
इस योजना के तहत लाभार्थियों को कॉलेटरल फ्री एंटरप्राइज डेवलपमेंट लोन भी दिया जाएगा यह दो किस्सों में दी जाएंगे पहली ₹100000 चौकी 18 मठ के भुगतान पर दी जाएगी और दूसरी ₹200000 रुपए जो 30 महीने के भुगतान पर दी जाएगी

मार्केटिंग सपोर्ट
इसके अलावा एनसीएस यानी कि नेशनल कमिटी फोर मार्केटिंग क्वालिटी सर्टिफिकेट ब्रांड प्रमोशन ई-कॉमर्स लीकेज ट्रेन फेयर एड प्रचार और अन्य मार्केट गतिविधियों जैसे की सेवाएं प्रदान की जाएगी


पीएम विश्वकर्मा कौशल योजना में शामिल श्रेणी

इस योजना में सुथार, नाव बनाने वाले, कवच बनाने, हथौड़ा और टूल किट बनाने वाले,ताला बनाने वाले सुनार, लोहार, कुम्हार, मूर्तिकार, पत्थर तरसने वाले, पत्थर तोड़ने वाले, मोची, जूता बनाने वाले, फुटवियर कारीगर, मेसन यानी कि राजमिस्त्री, टोकरी बनाने वाले टोकरी बेवर चटाई बनाने वाले, कोयल बुनकर झाड़ू बनाने वाले, गुड़िया और खिलौने बनाने वाले (पारंपरिक), नाई, माला बनाने वाले, धोबी, दर्जी, मछली पकड़ने का दाल बनाने वाले कारीगरों को शामिल किया गया है



पीएम विश्वकर्मा कौशल योजना बिहार छूट(intrest rate)

इस योजना में लाभार्थियों को 5% ब्याज छूट दी जाएगी हालांकि MoMSME बैंकों से लाभार्थियों को 8% की ब्याज पर ही लोन का भुगतान किया जाएगा परंतु क्रेडिट गारंटी फीस होगी उसकी सरकार द्वारा मोहन किया जाएगा


पीएम विश्वकर्मा कौशल योजना में पात्रता(eligibility)

इतना में भारतीय निवासी होना जरूरी है
योजना में विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आने वाली 140 जातियां आवेदन कर के पात्रता प्राप्त कर सकते हैं इस योजना में उल्लेख किए गए 18 आधारित पारंपरिक व्यवसाय में से एक है और असंगठित क्षेत्र में हाथ और औजारों से कम करने वाले स्वरोजगार शुरू करना चाहते हैं तो वह कारीगर या शिल्पकार पीएम विश्वकर्म योजना पंजीकरण करने के पात्र है 
इस योजना का लाभ लेने के लिए कम से कम 18 साल की आयु होना जरूरी ह
यदि कोई इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो उसे पंजीकरण के समय जी व्यापार की जानकारी दी थी उसी में काम करना होगा
इसी के साथ पिछले 5 वर्षों में केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सम्मान क्रेडिट आधारित योजनाओं के तहत कोई भी लोन नहीं लिया जाना चाहिए जैसे की पीएमआईजीपी पीएम स्वनिधि जी मुद्रा यदि
सरकारी सेवा में कम कर रहे लोगों और उनके परिवार के सदस्यों को इस योजना के तहत पात्रता नहीं होगी


पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना में एक परिवार में से एक के कोई लाभ मिलेगा

अंतर्गत पंजीकरण और लाभ केवल एक परिवार में से एक सदस्य तक सीमित रहेगा। इसके तहत परिवार का मतलब पति-पत्नी और अविवाहित बच्चों को समझना चाहता है।

पीएम विश्वकर्म योजना पोर्टल(gov)

इस योजना के लाभार्थी को इसका लाभ लेने के लिए रजिस्टर करना होगा जिससे जानकारी के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट होगा। और यह आधिकारिक वेबसाइट इस ब्लू शब्दों पर क्लिक करने से मिल जाएगी।


पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना में जरूरी लगने वाले कागज(document)

आधार कार्ड की फोटो कॉपी
निवासी प्रमाण पत्र 
जाती प्रमाण पत्र
राशन कार्ड की फोटो कॉपी
फोन नंबर
बैंक डिटेल
ईमेल आईडी
पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो



पीएम विश्वकर्मा कौशल योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म

इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। जो आपको अधिकारीक वेबसाइट मिलेगी वहां से आपको हाउ टू रजिस्टर वाले विकल्प पर क्लिक करना है और वहां से स्टेप को फॉलो करके आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म मील जायेगा



पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना एप्लीकेशन ऑनलाइन
PM Vishwakarma Kaushal  Samman Yojana Apply Online 

सबसे पहले लाभार्थियों का योजना का अधिकारीक पोर्टल वेबसाइट पर जाने के उसके बाद how to registion का विकल्प मिलेगा उसे पर क्लिक करना है
इसके बाद नीचे दी गई फोटो की तरह चीज रजिस्ट्रेशन करने के स्टेप कुछ जानकारी दी गई है

 
इसके अनुसार रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड वेरिफिकेशन करवाइए
सामने लाभार्थी रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा इसमें आपको सभी जरूरी जानकारी उपलब्ध करवानी होगी साथी में दस्तावेजों को अपलोड करने के रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करना होगा
इस तरह से आप योजना में रजिस्ट्रेशन कर सकते हो


PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana Login

रजिस्ट्रेशन हो जाएगा आपको उसमें लोगिन करने के लिए यूजर नेम और पासवर्ड मिल जाएगा
वेबसाइट में जाकर लोगों कर लेना है उसके बाद आपको ट्रेनिंग से संबंधित जानकारी मिल जाएगी
ट्रेनिंग लेने के लिए आपको पीएम विश्वकर्म योजना का सर्टिफिकेट भी मिलेगा चलते ही आपको इस युद्ध के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी
इसके बाद मैं आपको योजना में कंपटीशन दिन करना है जिसकी जानकारी भी आपको फॉर्म लोगों करने के बाद मिल जाएगी

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना स्टेटस चेक(status Check)

यदि अपने रजिस्ट्रेशन की स्थिति के बारे में जानना चाहते हो तो उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए
बाद में लोगिन करने से आपको स्टेटस चेक करने का विकल्प मिलेगा आपको उसे पर क्लिक करना है
उसके बाद आपको उसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा और उसके अलावा जो भी जानकारी मांगी जाए वह फिलप करनी पड़ेगी उसके बाद आप रजिस्ट्रेशन की स्थिति की जांच कर सकते हैं

पीएम विश्वकर्मा सम्मान योजना हेल्पलाइन नंबर(helpline number)
Telephone : 18002677777 and 17923
Email id : champoons@gov.in
Contect No : 011-23061574




FAQ

Q पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना में आवेदन कैसे करें?

               इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा


Q विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना ऑफिशल वेबसाइट क्या है

      http://pmvishwakarma.gov.in/


Q. पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के शुरुआत किसने की

         वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण


Q पीएम विश्वकर्मा सम्मान योजना लॉन्च कब हुई

बजट 2023 24 के दौरान

Q पीएम विश्वकर्मा सम्मान योजना ट्रेनिंग के दौरान कितना अनुदान मिलेगा

         ₹500 प्रतिदिन 


Q सम्मान योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है

           18002677777 / 17926



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीरज चोपड़ा के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो

नीरज चोपड़ा के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो  रैंक                  थ्रो                                    प्रतियोगिता                                तारीख   1                      89.94 मीटर                   स्टॉकहोम डायमंड लीग 2022       30 जून, 2022  2                      89.30 मीटर                      पावो नुरमी गेम्स)                     14 जून, 2022  3                      89.08 मीटर                       लुसाने डायमंड लीग 2022        26 अगस्त,   4                      88.77 मीटर          विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 - क्वालिफिकेशन 25 अगस्त, 2023   5                   88.67 मीटर                     दोहा डायमंड लीग                            5 मई, 2023   6                    88.44 मीटर           ज्यूरिख डायमंड लीग फाइनल 2022         8 सितंबर, 2022   7                      88.39 मीटर       वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022  - क्वालीफिकेशन 21 जुलाई, 2022  8                   88.17 मीटर        विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023- फाइनल 27 अगस्त, 2023  9